टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज (8 जुलाई) 48 साल के हो गए हैं, गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जहां टीम देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी जीतना जानती थी, लेकिन एक बार सौरव गांगुली को करियर खत्म करने की धमकी मिली।

दरअसल, बात उस समय की है जब बारबाडोस टेस्ट मैच जीतने के लिए भारत को 120 रन चेज करने थे, तेंदुलकर को इस मैच में जीत का भरोसा था और उन्होंने एक रेस्तरां के मालिक को जीत के बाद पार्टी के लिए एक शैम्पेन तैयार रखने के लिए कहा था, लेकिन टीम इंडिया चौथी पारी में 81 रन पर ऑलआउट हो गई,भारत ये मैच 38 रनों से हार गया, हार के बाद सचिन तेंदुलकर काफी गुस्सा हुए थे।


इसके बाद सचिन तेंदुलकर का गुस्सा शांत करने के लिए सौरव गांगुली उनके कमरे में गए, सचिन ने गांगुली को अगले दिन मॉर्निंग में रनिंग पर साथ चलने को कहा था, लेकिन गांगुली नहीं आए। सौरव गांगुली का ये बर्ताव सचिन तेंदुलकर को पसंद नहीं आया और उन्होंने गांगुली को करियर खत्म करने की धमकी दे दी, सचिन तेंदुलकर ने गांगुली को कहा था कि वो उन्हें घर भेज देंगे और उनका क्रिकेट करियर खत्म हो जाएगा।

Related News