टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने भले ही जुलाई के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन माही मैदान पर उतरने के लिए बेताब दिख रहे हैं। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन कोरोना वायरस के चलते अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है।

लेकिन धोनी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की अपनी इच्छा के बारे में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन से बात की है। इसके अनुसार धोनी लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस पर फैसला ले सकते हैं।

38 साल के महेंद्र सिंह धोनी साल 2007 में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। तब उन्होंने झारखंड़ के लिए चार मैच खेले थे. इन मुकाबलों में धोनी ने 61.50 के औसत से 123 रन बनाए थे।

Related News