कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन भारत को छोड़कर यूएई (UAE) में कराया जा रहा है और कोरोना की वजह से मुकाबले खाली स्टेडियम में होंगे है, ऐसे में दर्शकों के दिमाग में था कि आईपीएल कुछ फीका रह जाएगा, लेकिन दर्शक उस वक़्त चौंक गए होंगे जब लाइव मैच में उन्होंने मैदान पर उठता हुआ शोर सुना होगा और दर्शकों की चिलाती हुई आवाजे सुनी होगी।

दरसल फ्रेंचाइजी टीमों ने पूर्व में रिकॉर्ड की गई दर्शकों के शोर की आवाजों को लगाकर शानदार माहौल बनाए रखा,मैच के दौरान ऐसा लग रहा था जैसे कि मच दर्शको के बीच खेला रहा हो।

आपको बता दे कोरोना वायरस की वजह से मैदान पर 22 खिलाड़ियों के अलावा अधिकारी, स्टाफ, सुरक्षा और कुछ अन्य लोग वहां ही मौजूद थे और ऐसे ही माहौल में आईपीएल के महा मुकाबले का आरंभ हुआ।

Related News