IPL 2020: BCCI ने अगले आदेश तक टाला आईपीएल का 13वां सीजन, क्या इस साल हो पायेगा IPL?
जिस तरह से कोरोना की संख्या बढ़ रही है, उसको देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टालने का फैसला किया है, बीसीसीआई की ओर से 16 अप्रैल को इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई, बीसीसीआई ने कहा है कि आईपीएल का 13वां सीजन अगले आदेश तक टाला जा रहा है।
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, ''कोरोना वायरस और लॉकडाउन को देखते हुए आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल लीग को अगले आदेश तक टालने का फैसला करती है.'' बीसीसीआई का कहना है कि लोगों का स्वास्थ्य उसकी पहली प्राथमिकता है।
बीसीसीआई ने आगे कहा, ''देश के लोगों के स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है, आईपीएल से जुड़ी हुई टीमों, ब्रॉडकास्टर और सपोंर्स का मानना है कि सही समय आने पर ही आईपीएल के बारे में सोचा जाना चाहिए.'' इससे पहले पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 15 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक लागू कर दिया था जिसकी वजह से आईपीएल शुरू होने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई।